इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

रुद्रपुर(आरएनएस)। इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला संभाला। वहीं बाद में दोनों पक्षों के बीच लिखित में समझौता हो गया। जानकारी के मुताबिक, 17 सितंबर को उत्तराखंड कॉलोनी, किच्छा निवासी 70 वर्षीय चना देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई। इस पर परिजनों ने उन्हें किच्छा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों की जानकारी के बाद नाते-रिश्तेदार और अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर वृद्धा के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू में भर्ती मरीज के स्वास्थ्य की प्रगति को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं दी। अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलने पर आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने किसी तरह परिजनों को समझाकर शांत किया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।