12/03/2025
आईआईटी कानपुर के सहयोग से पूरा होगा शिक्षकों और छात्रों के तकनीकी गैप

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में गुणात्मक विकास को शिक्षकों और छात्रों के तकनीकी गैप को आईआईटी कानपुर के सहयोग से पूरा किया जाएगा। विशेष रूप से एआई और इमर्जिंग टेक क्षेत्र में पाठ्यक्रम और अन्य विषयों में स्किल को जोड़ते हुए महाविद्यालयों में लैब अपग्रेडेशन को लेकर सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए बुधवार को सचिवालय में आईआईटी कानपुर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने और आईआईटी की ओर से प्रो. अमेय करकरे ने हस्ताक्षर किए। सचिव डॉ. सिन्हा ने कहा कि आईआईटी कानपुर जैसी संस्था उच्च शिक्षा विभाग से जुड़कर ईको सिस्टम बदलने का कार्य कर सकती है।