इग्नू ने शुरू किया आपदा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा

देहरादून(आरएनएस)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विविद्यालय यानी इग्नू इस सत्र से आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। जिसके लिए इच्छुक परीक्षार्थी 14 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि उत्तराखंड जैसे आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील राज्य के युवाओं के लिए ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जो उनको इस क्षेत्र में कैरियर बनाने में भी मदद करेगा।
उन्होंने आगे बताया कि यह कार्यक्रम एक बहु-विषयक दृष्टिकोण पर आधारित कार्यक्रम है। जिसे प्राकृतिक और मानव-जनित आपदाओं से बढ़ते खतरों को दूर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिसका उद्देश्य शिक्षार्थियों की करियर संभावनाओं को बढ़ाते हुए हमारे देश को सुरक्षित और अधिक लचीला बनाना है।
छात्रों के अलावा यह कार्यक्रम सरकारी और गैर सरकारी संगठन के पदाधिकारी, सैन्य, अर्धसैनिक, पुलिस, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा कर्मी, राहत कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद आदि भी कर सकेंगे।

यहां कर सकते हैं आवेदन
डा. डिमरी के अनुसार शिक्षार्थी दिए गए लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वे यहीं से इसकी विस्तृत जानकारी भी ले सकते हैं। साथ ही परीक्षार्थी https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर दोबारा पंजीकरण भी करवा सकते हैं।