इग्नू ने छात्रों को दी री-रजिस्ट्रेशन की जानकारी

हल्द्वानी(आरएनएस)। एमबीपीजी कॉलेज स्थित इग्नू के स्टडी सेंटर में रविवार को नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन मीटिंग एवं करियर काउंसिलिंग कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें छात्रों को री-रजिस्ट्रेशन, स्टडी मटीरियल आदि की जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के निदेशक प्रो. अनिल कुमार डिमरी, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक डॉ. जगदंबा प्रसाद, अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. कमरुद्दीन, सहायक समन्वयक डॉ. उर्वशी पांडे, डॉ. संजय कुमार, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. नवल किशोर लोहनी, डॉ. शेखर कुमार ने किया। प्रथम सत्र में छात्रों को इग्नू के कोर्स, री-रजिस्ट्रेशन, परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के संबंध में जानकारी दी गई। छात्रों ने पुस्तकों और स्टडी मटीरियल की उपलब्धता को लेकर सवाल पूछे। उन्हें बताया कि यदि अध्ययन सामग्री न पहुंच पाए तो छात्रों को ग्रीवांस मेल के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय को सूचित करना चाहिए। दूसरे सत्र में समर्थ पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और परीक्षा आवेदन सामग्री, ऑनलाइन स्टडी मटीरियल, वीडियो ट्यूटोरियल्स, टीवी चैनल आदि की जानकारी दी गई। वहीं, तकनीकी सत्र में निदेशक और सहायक निदेशक ने छात्रों की समस्याओं को वर्चुअली सुना और समाधान की प्रक्रिया समझाई। बताया कि यूजीसी की नई गाइडलाइन के अनुसार छात्र अब एक समय में दो प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसमें एक डिग्री तो दूसरा सर्टिफिकेट या डिप्लोमा प्रोग्राम होगा l


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version