इगास पर अवकाश की घोषणा स्वागत योग्य: अग्रवाल

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड के लोकपर्व इगास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अवकाश की घोषणा का स्वागत किया है। कहा कि इससे राज्य की लोक संस्कृति को बल मिलेगा। उन्होंने लोगों से इगास पर्व को धूमधाम से मनाने के साथ ही आयोजनों में शामिल होने की बात कही। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इगास राज्यवासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है, हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस दिन भैलो खेलने का भी विशेष महत्व है।


Exit mobile version