
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का ईगास के भव्य आयोजन के साथ एक नवंबर से शुभारंभ होगा। शासन ने राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का विधिवत कार्यक्रम जारी कर दिया है। सीएम आवास पर ईगास आयोजन के साथ आदि कैलाश में अल्ट्रा मैराथन समेत हर जिले में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन की ओर से रजत जयंती समारोह का विधिवत कार्यक्रम जारी किया गया। पहले दिन एक नवंबर को शाम को सीएम आवास में ईगास को भव्य रूप में मनाया जाएगा।
राज्य के विभिन्न संस्कृति समूह अपनी प्रस्तुति देंगे। भैलो खेला जाएगा। शाम को ही सांस्कृतिक केंद्र गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दूसरे दिन जालीकॉग आदि कैलाश पिथौरागढ़ में लेह लद्दाख की तर्ज पर अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। नौ नवंबर को पुलिस लाइन देहरादून में रैतिक परेड, 10 नवंबर को शीतकालीन पर्यटन से जुड़े हित धारकों का सम्मेलन आयोजित होगा। 11 नवंबर को एफआरआई में राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। विधानसभा में राष्ट्रपति का अभिभाषण तीन और चार नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र होगा। तीन नवंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का अभिभाषण होगा। काशीपुर में नगर निकायों के अध्यक्ष, मेयर के सम्मेलन में शहरी विकास की भावी रूपरेखा तैयार होगी। पांच नवंबर को दून विवि में उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन आयोजित होगा। हरिद्वार में संत सम्मेलन के साथ पारंपरिक खेल पांच नवंबर को ही हरिद्वार में हॉकी समेत पारंपरिक खेलों का आयोजन होगा। छह नवंबर को संत सम्मेलन आयोजित होगा। देहरादून आईटीआई में रोजगार मेला, परेड ग्राउंड में युवा महोत्सव, रामनगर नैनीताल में जन वन उत्सव, हल्द्वानी में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित होगा। हर जिले में सम्मानित होंगे आंदोलनकारी राज्य गठन में अहम भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारियों को सरकार विशेष रूप से सम्मानित करेगी। आठ नवंबर को हर तहसील और जिला मुख्यालय पर आंदोलनकारी सम्मेलन आयोजित होंगे। उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले सात नवंबर को पंतनगर में किसान सम्मेलन भी आयोजित होगा।





