पार्षद और युवकों में कहासुनी

ऋषिकेश। आईडीपीएल क्षेत्र में एक पार्षद और युवक की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इस बीच उन्होंने पार्षद की जमकर की पिटाई कर दी। आसपास के लोगों के मौके पर पहुंचने के बाद बीच-बचाव हुआ। हालांकि, यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। जानकारी के मुताबिक एक युवक आईडीपीएल क्षेत्र से गुजर रहा था। कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर युवक ने पार्षद को मौके पर बुला लिया। मामला मारपीट में बदल गया। सूत्रों की मानें, तो गुस्साए लोगों ने विवाद में पार्षद की जमकर धुनाई कर दी। पिटाई से जुड़ा यह मामला नगर क्षेत्र में शुक्रवार को खूब चर्चाओं में रहा। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि इस तरह के विवाद से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलती है, तो मामले अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version