आईडीएफ ने पत्रकार अबू अक्लेह की हत्या स्वीकार की

येरुशलम। इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पहली बार स्वीकार किया है कि फलीस्तीनी-अमेरिकी अल जजीरा पत्रकार शिरीन अबू अक्लेह की मई में जेनिन में एक इजराइली सैन्य अभियान को कवर करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
आईडीएफ ने यह घोषणा की।
आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि सुश्री अबू अक्लेह गलती से आईडीएफ की गोलियों की चपेट में आ गई थी। जनरल के कार्यालय ने एक अलग बयान में कहा कि इजराइली सेना का इरादा किसी भी सैनिक या आईडीएफ के सैन्य अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा चलाने का नहीं है।