अल्मोड़ा: आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कूर्मांचल एकेडमी का प्रदर्शन रहा शत प्रतिशत

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) विद्यालय कूर्मांचल एकेडमी के छात्रों ने 2023 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। रविवार को घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय का प्रदर्शन शत प्रतिशत रहा है। आपको बता दें कि कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में स्थित इकलौता आईसीएसई बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालय है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का प्रदर्शन बढ़िया रहा है।
रविवार को घोषित परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में 96.4 फीसद अंकों के साथ नकुल पांडे, मैत्री पुरोहित प्रथम रहे। इंटर में दिव्यांश भैसोड़ा और निकिता भट्ट 93.50 फीसद अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। 10 वीं में आयुष उप्रेती 95 प्रतिशत के साथ द्वितीय, नियति बिष्ट 94.2 प्रतिशत के साथ तृतीय रही। 12 वें में अक्षरा भट्ट 92.75 प्रतिशत के साथ द्वितीय और आकाश बिष्ट 91 फीसद अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हाईस्कूल परीक्षा में वर्तमान में स्कूल के 100 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 75 परीक्षार्थी थे।
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर नकुल पांडे के भविष्य में एआई(AI) डेवलपर बनना चाहते हैं। उन्होंने 96.4 फीसद अंकों के साथ स्कूल में संयुक्त रूप से टॉप किया है। नगर के तल्ला थपलिया लिंक रोड निवासी नकुल के पिता महेश चंद्र पांडे आकाशवाणी अल्मोड़ा में कार्यरत हैं। जबकि माता हंसा पांडे गृहणी है। उन्होंने बताया कि वह नियमित चार घंटे पढ़ाई करते हैं। बताया कि उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक है।


Exit mobile version