हैदराबाद में एटीएम कैश वाहन के साथ चालक फरार

हैदराबाद (आरएनएस)। एक कैश मैनेजमेंट कंपनी का ड्राइवर गाड़ी के साथ 31 लाख रुपये लेकर हैदराबाद से फरार हो गया। घटना गुरुवार शाम राजेंद्रनगर में उस वक्त हुई जब कंपनी का कर्मचारी केनरा बैंक के एटीएम में कैश डिस्पेंसिंग मशीन को रिफिल करने आया था। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि जब चारों कर्मचारी वाहन से उतरे और एटीएम में रिफिलिंग की व्यवस्था करने गए तो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। गनमैन चंद्रैया कुछ देर बाद एटीएम से कैश लेने के लिए निकला। उन्होंने वाहन को गायब पाया। इसके बाद उन्होंने एटीएम बूथ में मौजूद अन्य कर्मचारियों को इसकी सूचना दी।
उन्होंने कंपनी को सूचित किया, जिसने राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तलाशी शुरू की तो वाहर किस्मतपुर पुल के पास लावारिस मिला। चालक फारूक (25) तीन लाख रुपये के साथ लापता था, शेष 28 लाख रुपये पुलिस ने जब्त कर लिए। शहर के बोराबंदा क्षेत्र के निवासी चालक की तलाश की जा रही है।
इस साल हैदराबाद में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
फरवरी में एक कैश मैनेजमेंट कंपनी का ड्राइवर शहर के बाहरी इलाके डुंडीगल में 36 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था।


error: Share this page as it is...!!!!