हाइडिल कालोनी के आसपास ब्लॉस्टिंग रोकी

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में हाइडिल कॉलोनी व आसपास के लोगों द्वारा आवासीय भवनों को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना निर्माण में हो रही ब्लॉस्टिंग से नुकसान की शिकायत पर एसडीएम श्रीनगरअजयवीर सिंह ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें ब्लॉस्टिंग से आवासीय घरों पर पड़ी दरारें दिखाई। जिस पर एसडीएम ने तत्काल रेलवे लाइन निर्माण में लगी कंपनी को ब्लॉस्टिंग रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भवनों पर पड़ी दरारों की वीडियोग्राफी कर नई व पुरानी वीडियोग्राफी में अंतर स्पष्ट करने के निर्देश भी दिए। शनिवार को ब्लॉस्टिंग से प्रभावित हाइडिल कॉलोनी में बने आवासीय भवनों का निरीक्षण करने के दौरान एसडीएम अजयवीर सिंह ने कहा कि जल्द ही प्रभावित क्षेत्र का भू-वैज्ञानिक द्वारा निरीक्षण कराया जाएगा। कहा यदि ब्लॉस्टिंग से आवासीय भवनों को खतरा होने की पुष्टि होती है तो ब्लॉस्टिंग पूरी तरह से बंद करा दी जाएगी। इस मौके पर स्थानीय निवासी अमित धनाई, पीएल आर्य, विकास चौहान, अनमोल भंडारी, मेहरबान सिंह रावत, अनुराधा देवी, परमेश्वरी धनाई, कांता चौधरी ने कहा कि रेलवे निर्माण कार्य से उनके घरों में गहरी दरारें आ गई हैं। जिससे उन्हें हर समय खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके घरों से नीचे से जा रही रेलवे सुरंग के निर्माण में अत्यधिक विस्फोटकों का उपयोग किया जा रहा है। जिस पर समय रहते रोक लगाई जानी जरूरी है। उन्होंने ब्लॉस्टिंग से हुए नुकसान की भरपाई कराए जाने की मांग भी एसडीएम से की। कहा यदि उनकी मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो उन्हें सड़कों पर उतरने को विवश होना पड़ेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version