हृदयगति रुकने से नेत्र रोग विशेषज्ञ की मौत
चम्पावत(आरएनएस)। टनकपुर में हृदयगति रुकने से नेत्र मितिज्ञ (नेत्र रोग विशेषज्ञ)की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एकाएक हुई घटना से स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार मूल रुप से अलीगढ़ में राजगाठ रोड़, कुआर्सी थाने के पास और हाल निवासी उपजिला अस्पताल कॉलोनी, वार्ड नं दो 50 वर्षीय नेत्र रोग मितिज्ञ डॉ़ राजवीर सिंह पुत्र पदम सिंह वर्ष 2006 से टनकपुर उपजिला अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे थे। सीएमएस डॉ़ घनश्याम तिवारी ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े सात बजे अचानक उनके हृदय में तेज दर्द उठा। उनका बेटा उन्हें तुरंत उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉ़ मानवेंद्र शुक्ला ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया कि हायर सेंटर ले जाते समय आधे रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर अलीगढ़ रवाना हो गए हैं। मृतक डॉ़ राजवीर सिंह का बड़ा बेटा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, जबकि छोटी बेटी 12वीं की पढ़ाई कर रही है। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।