होटल मैनेजमेंट संस्थान में स्किल कॉम्पटीशन जागरूकता शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को मॉडल कैरियर सैन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा के तत्वावधान में जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग संस्थान, अल्मोड़ा में स्किल कॉम्पटीशन 2025 जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 97 छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों को एसआईडीएच पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया। सांख्यिकी सहायक मनोज बिष्ट के द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, रोजगार प्रयाग पोर्टल व यूथ हब पोर्टल के विषय में जानकारी दी गयी तथा शुभम शर्मा यंग प्रोफेशनल श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल की कार्यप्रणाली तथा रोजगार मेले के विषय में जागरूक कर अभ्यर्थियों का कैरियर मार्गदर्शन भी किया गया। संस्थान के प्रभारी प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह मर्तोलिया द्वारा वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यकम का समापन किया गया।