होटल ली मैरिट ने मनाया अपना 14वां स्थापना दिवस

आरएनएस सोलन (बद्दी):
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत किशनपुरा स्थित होटल ली मैरिट ने अपना 14वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर होटल ली मैरिट में हवन यज्ञ व पूजा अर्चना के उपरांत जहां क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की गई वहीं स्टाफ ने अतिथि देवो भव: की शपथ भी ली। काबिलेगौर है कि होटल ली मैरिट पिछले 14 साल से बीबीएन के उद्योगपतियों व क्षेत्रवासियों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। होटल में शादी समारोह, औद्योगिक सम्मेलन, राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ साथ लोगों के ठहरने व खाने की सुविधा है। होटल के चेयरमैन रविंद्र पाल, एमडी विकास गुप्ता व जीएम उमादत्त ने बताया कि 14वें स्थापना दिवस के मौके पर होटल में पूर्जा अर्चना व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें प्रबंधन व स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे। उमादत्त ने बताया कि होटल ली मैरिट का मकसद उद्योगपतियों व स्थानीय लोगों को उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना रहा है और गुणवत्ता से कभी भी किसी तरह का समझौता नहीं किया गया। इसी मकसद के साथ आगे बढ़ते हुए 14वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रबंधन व स्टाफ ने अतिथि देवो भव: की शपथ के साथ क्षेत्र के विकास और सुख समृद्धि की कामना की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version