होटल कार्मिक का शव स्वदेश लाने की मांग

नई टिहरी। घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, गृह मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर यूएई के शारजहां में स्थानीय होटल कर्मी के मौत हो जाने के बाद शव परिजनों तक पहुंचाने की मांग की है। इसके साथ ही विदेश में होटलों में काम कर रहे कार्मिकों को लेकर नीती बनाने की मांग भी की। आर्य ने लिखे पत्र में अवगत कराया कि जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील बाल गंगा के थाती बूढ़ाकेदार के रहने वाले कपिल (25) पुत्र पिंगल दास की यूएई शारजहां में बीती 3 नवंबर को मौत हो गई है। युवक वहां पर होटल में कार्यरत था। मृतक कपिल के परिवार की आर्थिक स्थित बहुत ही दयनीय है। ऐसे हालात में दुखद परिवार की मदद की जानी आवश्यक है। युवक अपने परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र सहारा था। ऐसी परिस्थिति में युवक का शव अति शीघ्र स्वदेश लाकर परिजनों को सौंपा जाय। साथ ही परिजनों को आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जाय। इसके साथ ही पूर्व विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार से विदेशों में होटलों व अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे कार्मिकों को लेकर नीती बनाने की मांग की, ताकि विदेशों में विपरीत परिस्थितियों उनकी मदद की जा सके।