हॉस्टल से निष्कासन करने की धमकी पर जताया रोष

 श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के हॉस्टल के छात्रों का आंदोलन का हिस्सा बनने पर हॉस्टल से निष्कासन किए जाने की धमकी पर जय हो छात्र संगठन की ओर से आक्रोश व्यक्त किया गया है।
छात्र संघ चुनाव में जय हो संगठन से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे कैवल्य जखमोला व अन्य छात्रों ने इस संदर्भ में प्रति कुलपति से मिलकर इस पर गहरी आपत्ति जताई इस मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि 29 नवंबर को चौरास परिसर में छात्रों द्वारा बिड़ला परिसर से चौरास परिसर तक बस सेवा लागू करने को लेकर आंदेालन किया जा रहा था। चीफ हॉस्टल वार्डन ने सभी हॉस्टल के वाह्टसएप ग्रुप में सूचना जारी करते हुए आंदोलन का हिस्सा बनने से मना किया गया वह हॉस्टल से निष्कासन की धमकी भी दी गई। कहा यह छात्रों का मौलिक अधिकार है, जिसका विवि के अधिकारी हनन करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने इस मामले में कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।