01/09/2024
होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

चम्पावत(आरएनएस)। चम्पावत कलक्ट्रेट में सेवारत होमगार्ड जवान 50 वर्षीय रमेश सिंह नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती डड़ा बिष्ट गांव निवासी जवान रविवार प्रातः काल अपने घर के पास ही एक पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर परिवारजन जवान को जिला अस्पताल ले गए, परन्तु अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही जवान की मृत्यु हो चुकी थी। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अस्पताल से जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर जिला अस्पताल पहुंची और जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया । मौत की वजह का अभी तक पता नहीं लग सका है। कोतवाली के प्रभारी कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही गुत्थी का खुलासा हो पाएगा।