होमगार्ड जवानों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए

हरिद्वार। आपदा प्रबंधन के अंतर्गत कलक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले 65 होमगार्ड जवानों को आपदा प्रबंधन पर जानकारी दी गई। साथ ही जवानों को अपने क्षेत्र में ड्यूटी के साथ जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में राकेश जायसवाल समन्वयक आपदा प्रबन्धन केंद्र, देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने बतौर मास्टर ट्रेनर प्रतिभाग किया। राकेश जायसवाल ने भूकम्प रोधी भवनों के लिए सावधानी अपनाने, बाढ़, भूकम्प आदि से बचाव और आपदा प्रबंधन टीम को गठित करने आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की। आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैन्तुरा ने होमगार्ड जवानों को आपदा संबंधी विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान अनिल सैनी, राजकुमार, रश्मि पंत, विजेंद्र नेगी, सरोज रावत आदि ने अपने सुझाव दिए।

error: Share this page as it is...!!!!