01/06/2021
होम आइसोलेशन किट वितरण गलत : जीवन शर्मा
सोलन। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त उपनिदेशक जीवन शर्मा ने जयराम सरकार द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी होम आइसोलेशन किट का वितरण करते हुए मंत्रियों व अन्य नेताओं द्वारा प्रचार करने की प्रथा को गलत बताया। एक तो नेताओं के साथ अगल बगल फ़ौज का होना तथा कोरोना पॉजिटिव लोगों की पहचान को सार्वजनिक करना सरासर गलत है। होम आइसोलेशन किट का वितरण स्थानीय आशा वर्कर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बिना किसी भीड़-भाड़ व अनावश्यक प्रचार के कर सकते हैं।
जीवन शर्मा ने इस बात पर भी चिंता जताई कि हिमाचल के दस हजार से अधिक विद्यार्थी जो सरकारी स्कूल में पढ़ते है, वे न तो ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन पढ़ाई लगभग सवा साल से कर पा रहे हैं। कहीं स्मार्टफोन न होने तथा कहीं दूरदराज नेटवर्क की समस्या इन गरीब बच्चों को आ रही है।
इस बारे जयराम सरकार को प्रदेश के अंतिम बच्चे तक शिक्षा का प्रसार करने के लिए ठोस निर्णय लेने होंगे।