होली से पूर्व ही सक्रिय हुए गांवों में शराब तस्कर

बागेश्वर। होली आने से पूर्व ही गांवों में शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। गांवों में अवैध शराब पहुंचाई जा रही है। वहीं पुलिस व आबकारी विभाग इस ओर आंखे मूंदे खड़ा है। गांवों में शराब पहुंचने से गांवों में अशांतिफैली हुई है। इन दिनों जनपद में ठेके की शराब की दुकानों में शराब की बोतलों में कमी की गई है, परंतु हाफ व पव्वे की कीमतों में सेल्स मैन अधिक कीमत वसूल रहे हैं। वहीं, होली का त्योहार नजदीक आते ही जनपद की विभिन्न दुकानों से शराब की तस्करी गांवों में की जा रही है। गांव में कई तस्कर उंची कीमत में इस शराब को होली में बेचते हैं। गांवों में शराब पहुंचने के कारण होली में गांवों में अशांति की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने आबकारी व पुलिस विभाग से चेकिंग कर गांव तक पहुंचने वाली शराब को पकडऩे की मांग की है। इधर आबकारी अधिकारी गोविंद मेहता ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ उनका अभियान जारी है। अब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाया जाएगा।

शेयर करें..