होली पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण मनाए जाने हेतु कोतवाली अल्मोड़ा में गोष्ठी का आयोजन

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर मातवर सिंह रावत पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत त्यौहार को शान्ति पूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में कहा कि होली की आड़ में संदिग्ध एवं अपरिचित लोगों के आने की सूचना तथा गली मोहल्ले में नशे में हुड़दंग मचाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। होली के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस को सहयोग के साथ साथ लोगों से नशा न करने, नशे में वाहन न चलाने, कोविड नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेंद्र चौधरी को शरारती तत्वों पर शीघ्र कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में सुशील साह अध्यक्ष व्यापार मण्डल, दीप चन्द्र साह, दीपेश चन्द्र, अमन अंसारी, जुनैद कादरी, श्याम लाल साह, प्रकाश लोहनी, अर्जुन सिंह, अमित उप्रेती, अमन नज्जौन, जंग बहादुर थापा आदि उपस्थित रहे।