26/03/2024
होली पर्व पर ली मतदान की शपथ
अल्मोड़ा। नगरपालिका चिलियानौला की आराधना स्वयं सहायता समूह, दुगालखोला एवं बद्रेश्वर वार्ड अल्मोड़ा की शारदा, नारी शक्ति एवं उमंग स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने होली मनाने के साथ साथ मतदान की भी शपथ ली। इस दौरान एसएचजी की महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान की अपील की तथा मतदान के महत्व को भी बताया। महिलाओं ने निष्पक्ष एवं जरूरी मतदान के बारे में जागरूकता बढ़ाकर लोगों को आने वाली 19 अप्रैल को मतदान करने के लिए जागरूक किया। महिलाओं ने कहा कि जब हम अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि आने वाली 19 अप्रैल को अपने बूथ पर जाकर मतदान जरूर करेंगे।