होली के दिन टिहरी बांध में बोटिंग रहेगी बंद

नई टिहरी। होली के दिन आगामी 8 मार्च को टिहरी बांध जलाशय में संचालित होने वाले बोट, जेटस्की, जेट अटैक एवं अन्य किसी भी प्रकार के जलयान का संचालन पूर्णतः बंद रहेगा। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण अतुल भंडारी ने टिहरी बांध जलाशय में संचालित होने वाले समस्त वाटर स्पोर्टस संचालको को सूचित करते हुए कहा कि आगामी 8 मार्च को होली अवकाश होने के कारण टिहरी बांध जलाशय में समस्त साहसिक गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी। होली अवकाश के दिन कोई भी बोट, जेटस्की, जेट अटैक एवं अन्य किसी भी प्रकार के जलयान का संचालन होता हुआ पाया गया, तो नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version