होली का त्योहार नजदीक, बाजारों में दिखी रौनक

रुद्रपुर(आरएनएस)। रंगों के पर्व होली के लिए शहर के बाजार सज गए हैं। बाजारों में अबीर-गुलाल, पिचकारी, रंग-बिरंगे कपड़ों व मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। मुख्य बाजारों गांधी पार्क, नेहरू मार्केट, टीडीआई मॉल और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में होली से जुड़ी सामग्री की दुकानों पर चहल-पहल बढ़ गई है। व्यापारी भी त्योहार को लेकर उत्साहित हैं और नए-नए उत्पाद बाजार में उतार रहे हैं। कई दुकानदारों ने इस बार होली थीम पर खास सजावट की है। गुलाल, हर्बल रंग, आकर्षक डिजाइन वाली पिचकारियां, तरह-तरह की टोपी व मुखौटे ग्राहकों को लुभा रहे हैं। होली पर मिठाइयों की भी खास मांग रहती है। गुजिया, रसगुल्ला, बालूशाही, पेड़ा जैसी मिठाइयां दुकानों पर सजी हुई हैं। हलवाई दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ भी देखने को मिल रही है। इस बार व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस बार होली के मौके पर बिक्री अच्छी होने की उम्मीद है। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार ग्राहकों की संख्या अधिक दिख रही है, जिससे बाजारों में रौनक बनी हुई है। त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। प्रमुख बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। होली के उल्लास भरे माहौल में रुद्रपुर के बाजार रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं। व्यापारियों को बेहतर कारोबार की उम्मीद है और ग्राहक भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं।