चुनाव संबंधी जिम्मेदारी लेने से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने किया मना
श्रीनगर गढ़वाल। उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड शासन से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि को संबद्ध कॉलेजों के छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने सबंधी पत्र भेजे जाने पर विवि प्रशासन हैरत में है। विवि का कहना है कि विश्वविद्यालय का संबद्ध कॉलेजों से परीक्षाएं कराए जाने व संबद्धता से संबंध है। प्रशासनिक कार्यों व अन्य कार्य सबंद्ध कॉलेज अपने स्तर से कराते हैं। कहा छात्र संघ चुनाव करवाना कॉलेजों के स्तर का कार्य है। विवि स्तर से आज तक कभी भी कॉलेजों के चुनाव नहीं कराए गए हैं। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों (बिड़ला, टिहरी व पौड़ी) में विगत 17 नवंबर को छात्र संघ चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इसको देखते हुए विवि से संबद्ध सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के छात्र भी छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे हैं। जिस पर शासन के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गत दिवस गढ़वाल विवि को संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ तिथि की घोषणा करने संबंधी पत्र भेजा गया है। जिसके जवाब में विवि ने चुनाव संबंधी जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है।
विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि पत्र का जवाब भेज दिया गया है। कहा विवि की महाविद्यालयों से संबद्धता शैक्षणिक कार्यों के लिए है। विवि महाविद्यालयों में परीक्षा करवाता है। कभी भी विवि महाविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव में कोई भूमिका नहीं रही। विवि अपने तीनों परिसरों में ही चुनाव करवाता आया है।