चार केंद्रों पर होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए चार अलग-अलग शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें श्रीनगर गढ़वाल, बादशाही थौल टिहरी, देहरादून और नई दिल्ली शामिल हैं। विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए गत तीन मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 मार्च निर्धारित की गई। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि 27 से 29 मार्च है। जबकि आवेदक 1 अप्रैल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। गढ़वाल केंद्रीय विवि ने इस बार 359 सीटों पर पीएचडी के लिए आवेदन मांगें हैं। जिसमें 181 सीटें विवि के तीनों परिसरों के लिए निर्धारित हैं। इन सीटों पर शोधार्थियों को प्रतिमाह 8 हजार रुपये की फेलोशिप मिलेगी। जबकि 68 सीटें विवि से सबंद्ध कॉलेजों के लिए निर्धारित हैं। इसके अलावा 110 सीटें जेआरएफ व टीचर फेलो के लिए रखी गई हैं। विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि पीएचडी सीटों का तीन वर्गों में रोस्टर तैयार किया गया है। जिसमें कैंपस, संबद्ध कॉलेजों और जेआरएफ की अलग-अलग सीटें तय की गई हैं। उन्होंने बताया कि विवि की वेबसाइट पर विभागवार सीटों का ब्योरा दिया गया है। जिसकी जानकारी आवेदक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए चार शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।


शेयर करें