हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम में 18 वर्ष से 65 वर्ष आयु तक के लिए ‘‘इंडिया फ्रीडम रन‘‘ दौड़ आयोजित
अल्मोड़ा। जिला क्रीड़ा अधिकारी सी0एल0 वर्मा ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ की श्रृखंला के क्रम में आज उत्तराखंण्ड खेल निदेशालय के सौजन्य एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में खेल विभाग अल्मोड़ा द्वारा हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम में 18 वर्ष से 65 वर्ष आयु तक के लिए 2.0 दौड़ ‘‘इंडिया फ्रीडम रन‘‘ आयोजित की गई । इस दौरान भारी वर्षा के बाबजूद भी अति उत्साह व जोश के साथ इस दौड़ में हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय धावक गोल्ड मेडिलिस्ट/उत्तराखंड बैडमिन्टन एसोसिएशन के महासचिव बी0 एस0मनकोटी, उत्तराखंड द्रोर्णाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित लियाकत अली खान, राष्ट्रीय जज़ इंडियन बॉडी बिल्डिंग फाइडरेशन एवं फिटनेस गिरीश चन्द्र मल्होत्रा, कोच/अधिवक्ता प्रशान्त जोशी, क्रिकेट महिला कोच हीरा कनवाल, पूर्व स्वास्थ निदेशक डा० जे०सी० दुर्गापाल, डॉ. अखलेश, एडवोकेट कंचना तिवारी, कुंदन सिंह कनवाल, डी0 के0 जोशी, भगवती प्रसाद गौर, यशवंत कुमार, योगेश कुमार, कैलाश राम आर्य, प्रेम सिंह रावत, किशन कुमार टम्टा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।