एचएमटी फैक्ट्री रानीबाग में एम्स स्थापित किया जाए
नैनीताल। कुमाऊं विवि शिक्षक संघ (कूटा) की ओर से स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से पत्राचार किया है। कहा है कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोग परेशान हैं। ऐसे में विकल्पों का प्रयोग करते हुए मेडिकल सुविधाओं को ठीक किया जाना चाहिए। कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री में एम्स की स्थापना की जाए। कुमाऊं में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत उच्च स्तर की नहीं है, यहां पर कोई भी ऐसे बड़े अस्पताल नहीं है जहां गंभीर रोगों का उपचार किया जा सके। भौगोलिक क्षेत्रफल अधिकांश पर्वतीय होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गंभीर रोगियों को उपचार के लिए ऋषिकेश स्थित एम्स या दिल्ली एम्स जाना पड़ता है। अधिक दूरी एवं अधिक व्यय होने के कारण यहां के गंभीर रोगी इन संस्थानों तक नहीं पहुंच पाते हैं, अधिकांश यह भी देखा गया है कि ऐसे रोगियों को उपचार न मिल पाने के अभाव में अपनी जान गवानी पड़ती है। ऐसे में एचएमटी फैक्ट्री में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना होनी चाहिए। एचएमटी फैक्ट्री कई सालों से पूर्ण रूप से बंद है। जिसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस खाली पड़ी संपत्ति का उपयोग एम्स के रूप में कर यहां के क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान साबित हो सकता है। मांग करने वालों में प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. सोहेल जावेद, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. रितेश साह ,डॉ. सीमा चौहान, डॉ. गगन होती आदि शामिल हैं।