निगम के पुराने सामुदायिक भवन में खुलेगा कुमाऊं का पहला दिव्याशा केंद्र

हल्द्वानी(आरएनएस)। समाज कल्याण विभाग को कुमाऊं में पहला दिव्यांशा केंद्र खोलने के लिए भवन मिल गया है। विभाग जल्द ही बरेली रोड पर पुरानी आईटीआई के पास नगर निगम के पुराने तीन कमरों के सामुदायिक भवन में दिव्याशा केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है। इस केंद्र को खोले जाने से दिव्यांगों को उनकी जरूरत के मुताबिक सहायक उपकरण मिल सकेंगे। वहीं दिव्याशा केंद्र में दिव्यांगों के सहायक उपकरणों की मुफ्त में मरम्मत होगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों को सहायता के लिए कृत्रिम अंग निर्माण निगम एल्मिको के सहयोग से कृत्रिम अंग दिए जाते हैं। इनके बिगड़ने या क्षतिग्रस्त होने पर दिव्यांगों को नये अंग लेने के लिए लंबी अवधि का इंतजार करना पड़ता है। दिव्यांगों के खराब हो रहे उपकरणों की मरम्मत करने के लिए समाज कल्याण विभाग कुमाऊं का पहला दिव्याशा केंद्र हल्द्वानी में खोलेगा। राज्य में यह दूसरा दिव्याशा केंद्र होगा। विभाग का पहला केंद्र देहरादून में संचालित है।
विभाग बीते तीन माह से नगर निगम के निष्प्रयोज्य भवन की तलाश में जुटा था। विभाग ने यहां पुरानी आईटीआई के पास बरेली रोड पर निगम के पुराने सामुदायिक केंद्र को चिन्हित किया है। विभाग के अनुसार इस भवन में पहले निगम का पुस्तकालय और आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता था लेकिन लंबे समय से भवन बंद था। यहां प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र खोले जाने के बाद दिव्यांगों को सहायक उपकरण खराब होने पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल के अनुसार केंद्र संचालन के लिए हस्तांतरण की कार्रवाई हो चुकी है। जल्द ही केंद्र को संचालित करने के बाद यहां दिव्यांगों को उपकरण बांटे जाएंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version