हिट एंड रन के मामले में पुलिस ने किया आरोपी के खिलाफ मुकदमा

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  मुख्यालय में बदरीनाथ हाईवे पर हिट एंड रन के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीते दिन अपराह्न 3 बजे चमोली की तरफ से एक व्यक्ति कार में रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था कि पेट्रोल पंप से पहले ही उसने तीन कारों को टक्कर मारी जिससे कारों को क्षति पहुंची है। इसके बाद मुख्य बाजार होते हुए उक्त व्यक्ति गुलाबराय जिला पंचायत के पास पहुंचा जहां उसने एक बाइक सवार को टक्कर मारी और वह घायल हो गया। कार चालक यहां से भी फरार हो गया। देर रात पुलिस ने उसे श्रीनगर में पकड़ लिया। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि कुछ लोगों की शिकायत के आधार पर चमोली जनपद के हरमनी निवासी जयवीर सिंह रावत के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय निवासी अमिताभ काला सहित दो अन्य लोगों ने बताया कि उनकी कार को टक्कर मारने से काफी नुकसान हुआ है।