
रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर नरी चंद के घर की कुर्की कर दी है। आरोपी जानलेवा हमले के मामले में पिछले 11 माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के घर में 82 का नोटिस चस्पा किया था। पुलिस ने आरोपी के घर का सामान कब्जे में ले लिया। हिस्ट्रीशीटर पर कोतवाली में पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। श्रीपुर बिछुवा गांव निवासी शुभाम चंद ने पुलिस को 20 दिसंबर 2022 को सौंपी तहरीर में कहा था कि वह 19 दिसंबर देर शाम गिधौर से वापस अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में नरी चंद और श्रीपुर बिचवा गांव के एक नाबालिग ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट में उसके सिर और दाहिनी आंख में गहरी चोट पहुंची थी। इस मामले में पुलिस ने श्रीपुर बिछुवा गांव के नाबालिग और कुटरा गांव के नरी चंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की विवेचना कर रहे सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट ने बताया कि इसमें से नाबालिग को अगस्त 2023 में संरक्षण में लेकर किशोर सुधार ग्रह भेज गया था, लेकिन दूसरा आरोपी नरी चंद फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी गईं। इस दौरान आरोपी ने न्यायालय से अग्रिम जमानत की अर्जी भी लगाई थी। आरोपी का आपराधिक इतिहास देखते हुए उच्च न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी। दो माह पूर्व आरोपी के घर पर न्यायालय के आदेश पर 82 का नोटिस भी चस्पा किया गया था। न्यायालय के आदेश पर रविवार को आरोपी के घर की कुर्की कर ली गई। साथ ही घर पर मिले सामान को कब्जे में लिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई अशोक कुमार, एसआई किशोर पंत, आरक्षी नवीन खोलिया, हरेंद्र थापा आदि मौजूद थे।





