हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने किया प्रदर्शन

नई टिहरी। हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या तथा हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने वाले हिन्दू समाज के विरोधियों के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया। उन्होंने सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। गुरुवार को बौराड़ी के साई चौक पर विहिप, भाजपा और बजरंगदल से जुड़े लोगों राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले लोगों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। विहिप जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल ने कहा कि खुले आम हत्या की घटना को अंजाम देने वाले तथा उनके बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को धमकी देने वाले हिन्दू समाज विरोधी लोगों को फंसी की सजा दी जानी चाहिए। कहा केंद्र सरकार की एजेंसियों को ऐसे लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर उनके ऊपर किसका हाथ है, इसका भी पता लगाये, ताकि ऐसी देश विरोध ताकतों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा हिन्दू की समाज शराफत फायदा उठाकर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है, ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन हिन्दू समाज के लोगों को सड़कों पर आना पड़ेगा।
प्रदर्शन करने वालों में विहिप प्रदेश महासचिव विनीत उनियाल, कुशवीर चौहान, महिताब गुनसोला, कुलदीप तोपवाल, आर्यन भट्ट, भाजपा प्रदेश महामंत्री रविशकंर, केशव नौटियाल, शौर्या कृषाली, आयुष चौहान, अतुल उनियाल शाहिल पंवार, धीरेंद्र सहित कई लोगों मौजूद थे।