Site icon RNS INDIA NEWS

हिमाचल प्रदेश में जारी है कुदरत का कहर, गिरा पहाड़

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में ऐसा भयानक भूस्खलन हुआ है, जैसा शायद ही कभी देखने में आता है। पूरा का पूरा पहाड़ नेशनल हाइवे के एक हिस्से को साथ लेते हुए सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गया। चंद पलों में ही सबकुछ खत्म हो गया। माहौल की नजाकत को भांपते हुए मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गयी थी। नेशनल हाइवे की दोनों ओर जो गाड़ियां जहां थीं वहीं की वहीं खड़ी रह गईं। यह घटना सिरमौर के नाहन इलाके में हुआ है। भूस्खलन का मंजर इतना डरावना था कि लोग इधर-उधर भागकर जान बचाते नजर आ रहे थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस घटना की वजह से बड़वास के पास एनएच 707 पूरी तरह से ब्लॉक हो गया।

 

 


Exit mobile version