हिमाचल के राज्यपाल ने किए बदरी-केदार के दर्शन

चमोली। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सपरिवार बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंच कर भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की। गुरुवार को हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ला बद्रीनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ला ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राज्यपाल को भगवान केदारनाथ का प्रसाद,भस्म, रूद्राक्ष माला भेंट की। इस अवसर मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, यात्रा मजिस्टेट योगेश मेहरा, तथा कार्याधिकारी आरसी तिवारी मौजूद रहे। उधर, भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के पश्चात मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, अंगवस्त्र, तुलसी माला भेंट की। इस अवसर पर यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा, मंदिर समिति बदरीनाथ के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी तथा मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे‌। राज्यपाल ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं हेतु प्रदेश सरकार एवं मंदिर समिति की प्रशंसा की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version