हाईवे पर पलटा ट्रक, यातायात प्रभावित
हरिद्वार। हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर चंडी देवी रोपवे के पास शुक्रवार सुबह लकड़ियों से भरा ट्रक पलट गया। जिसके चलते एक ओर से हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया। हाईवे पर दोनों ओर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे खुलवाने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर डटी रहे। यातायात बाधित होने के कारण ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चलता रहा। शुक्रवार को चिड़ियापुर की ओर से लकड़ियों से लदा ट्रक अपने गंतव्य की ओर जा रहा था कि चंडी देवी रोपवे पर पास अचानक मोड़ पर ट्रक पलट गया। जिसके चलते यातायात बाधित हो गया। एक ओर पहाड़ी तो दूसरी तरफ गहरी खाई होने के चलते ट्रक को तत्काल हटाया नहीं जा सका। और स्थानीय पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस को तैनात कर यातायात सुचारू किया जा रहा है और हाइवे पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण ट्रक को हटाने में बाधा आई थी। दोपहर चार बजे ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया गया।