हाईवे के किनारों से 15 दिन में हटाए अतिक्रमण: डीएम

हरिद्वार(आरएनएस)।   डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नेशनल हाईवे के किनारों से 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले और अतिक्रमण हटाने के बाद की फोटोग्राफी की जाए। डीएम ने कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कहा कि विकास अनवरत् चलने वाली प्रक्रिया है, इस साल कांवड़ मेले को पिछले वर्ष की तुलना में और अधिक सुविधाजनक बनाया जाए। कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को पार्किंग आदि की जानकारी देने के लिए विभिन्न चिन्हित स्थानों पर पार्किंग तथा विभिन्न स्थानों के दिशा-सूचक रेट्रो रिफ्लेक्टिंग होर्डिग्स लगाए जाए। इसके लिए एनएचएआई, लोनिवि तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिए।


error: Share this page as it is...!!!!