Site icon RNS INDIA NEWS

हाईवे जाम करने वालों पर हो सकती है पुलिस कार्रवाई

रुद्रप्रयाग। बीते दिन गुलाबराय के समीप जवाड़ी बाईपास पर हुई घटना के बाद ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे जाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है। पुलिस के मुताबिक करीब 70-80 लोगों के खिलाफ हाईवे जाम करने के आरोप में मुकदमा लिखा जाएगा। जवाड़ी बाईपास में रेलवे की सुरंग में हुई दर्दनाक घटना के बाद भले ही लोगों का आक्रोश जायज था किंतु पुलिस का कहना है कि कई समझाने के बाद भी हाईवे जाम किया गया। जबकि हाईवे को जाम नहीं किया जा सकता है। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि हाईवे जाम करने की स्थित में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाया किंतु इसके बाद भी उन्होंने दो घंटे से अधिक हाईवे जाम किया। ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। इसके लिए पुलिस ने पूरे घटनास्थल का अध्ययन किया। उन्होंने बताया कि करीब 70 से 80 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 187, 283 में मुकदमा लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मानव अधिकारों का किसी भी दशा में हनन नहीं किया जा सकता है। वह भी हाईवे जैसे स्थान को किसी भी दशा में जाम नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने जल्द कार्रवाई करेगी।


Exit mobile version