हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत
काशीपुर। खेत पर गिरे बिजली के तार में की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम कनकपुर निवासी राहुल (19) पुत्र रामभरोसे दिहाड़ी मजदूरी करता था। रविवार की सुबह वह गांव के ही एक व्यक्ति के मारिया स्कूल के पास ठेके पर लिये गये खेत पर मजदूरी करने गया था। इसी बीच वह खेत पर टूट कर गिरे बिजली लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव घर ले आये। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि खेत पर तार टूटे होने की सूचना विभाग को दे दी गई थी, लेकिन विभाग ने तार सही नहीं कराया। अब युवक की मौत के बाद विभाग ने सप्लाई बंद कर दी। अगर विभाग पहले ही इस पर ध्यान देता तो शायद युवक की जान नहीं जाती।