हाइटेंशन लाइन का तार गिरने से साइकिल सवार की मौत

हल्द्वानी । नैनीताल रोड से गुजर रहे साइकिल सवार पर शुक्रवार को हाइटेंशन लाइन का तार गिर गई। इसमें झुलसकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि हादसे के तकरीबन आधे घंटे बाद इलाके की बिजली सप्लाई बंद हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा निवासी 31 वर्षीय कमल रावत पुत्र मदन रावत मंगल पड़ाव स्थित एक नर्सिंग होम में काम करता था। शुक्रवार सुबह तकरीबन 9 बजे वे साइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था। तभी नैनीताल रोड पर वी-2 मॉल के पास उनके ऊपर हाइटेंशन लाइन का तार गिर गया। तार गिरने से वे बुरी तरह झुलस गए। बिजली सप्लाई बंद न होने की वजह से वे देर तक झुलसता रहा। तभी एक राहगीर ने पास की दुकान से डंडा लेकर तार को हटाया और जलते हुए कमल को जैसे-तैसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन, तब तक काफी देर हो गई और कमल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कमल के दो बच्चे हैं। उनके पिता मदन रावत रोडवेज से रिटायर हैं।