हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पहुंचे चम्पावत

चम्पावत। उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेन्द्र सिंह चौहान अपने दौरे पर चम्पावत पहुंचे। यहां उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय का निरीक्षण किया और अधिवक्ताओं से रूबरू हुए। शनिवार दोपहर मुख्य न्यायाधीश चम्पावत जिला न्यायालय पहुंचे। जहां उन्हें पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुख्य न्यायाधीश ने जिला न्यायालय में न्यायालयों के साथ ही सभी विभाग और पटलों का निरीक्षण किया। जिला बार संघ के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने चम्पावत पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिवक्ताओं को उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जिला जज कहकशा खान, डीएम विनीत तोमर, एसपी देवेन्द्र पींचा, सीजेएम शिवानी पसबोला, सिविल जज नाजिस कलीम, अधिवक्ता शंभू दत्त ओझा, आरएस रंसवाल, गुणानंद थ्वाल, गौरीशंकर उप्रेती, यतीश जोशी, गौरव पांडेय, अमित गड़कोटी आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..