हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने की अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। मंगलवार को नैनीताल स्थित बार भवन में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक हुई। बार ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की घोर निंदा की है। एसोसिएशन ने पीड़ित पक्ष को कानूनी सहायता दिलाए जाने की भी बात कही। बार एसोसिएशन के महासचिव विकास बहुगुणा ने कहा कि एसोसिएशन राज्य सरकार से अपेक्षा करती है कि इस मामले की अति शीघ्र जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। इस मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सीबीआई जांच की मांग भी करती है। बैठक में उपाध्यक्ष मोहिंदर सिंह बिष्ट, चरणजीत कौर, उपसचिव मुकेश कपरूवाण, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ जैन, शिवांगी गंगवार, उमेश जोशी, सौरभ पांडे, नीति राणा, कांति राम शर्मा, गौरव कांडपाल, प्रेम प्रकाश भट्ट आदि उपस्थित रहे।