05/11/2022
हाईकोर्ट विस्थापन के विरोध में नैनीताल में निकलेगा जुलूस
नैनीताल। नैनीताल से हाईकोर्ट को मैदानी क्षेत्र में विस्थापित को लेकर अधिवक्ता विरोध कर रहे हैं। उत्तराखंड अधिवक्ता संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार को राम सेवक सभा से जुलूस निकाला जाएगा। इसमें नैनीताल के लोगों के साथ हाईकोर्ट व जिला कोर्ट के अधिवक्ता भी शामिल होंगे। उत्तराखंड अधिवक्ता संयुक्त मोर्चा के संयोजक दुर्गा सिंह मेहता ने बताया कि शुक्रवार को हाईकोर्ट बार सभागार में बैठक का आयोजन पूर्व अध्यक्ष सैयद नदीम मून की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें हाईकोर्ट शिफ्टिंग के विरोध में आठ नवंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा हुई। अधिवक्ताओं ने इस प्रदर्शन में शामिल होकर हाईकोर्ट शिफ्टिंग के निर्णय का विरोध करने का ऐलान किया है।