
विकासनगर(आरएनएस)। हरबर्टपुर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसमें स्ट्रीट लाइड, स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत किए जाने वाले कार्य, सभासदों की ओर दिए गए विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए दो करोड़ 25 लाख रुपये के प्रस्तावों सहित कुल 11 प्रस्ताव पारित किए गए। नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर की बैठक नीरू देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक 15वें वित्त आयोग की टाइड ग्रांड के अंतर्गत जारी अवशेष धनराशि 80.66 लाख के सापेक्ष प्रस्तावित कार्यों के लिए टेंडर के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त के अंतर्गत 15वीं वित्त आयोग से स्वीकृत अनटाइड ग्रांट और विगत वर्ष की अवशेष अनटाइड धनराशि के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के लिए प्रस्तावित उपकरण आपूर्ति के लिए 46,71,500 रुपये का प्रस्ताव, स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की टूलकिट के अनुसार प्रस्तावित पांच कार्यों के लिए न्यूनतम निविदा स्वीकृत की गई। हरबर्टपुर शहर में 20 यूनिपोल स्थापना एवं विज्ञापन पट्ट लगाने के लिए प्राप्त निविदा की उच्चतम धनराशि 20, 66, 666 का अनुमोदन, हरबर्टपुर शहर के अंतर्गत 10 होर्डिंग्स स्थापना एवं विज्ञापन पट्ट लगाने के लिए निविदा की उच्चतम धनराशि 61,1,111 का अनुमोदन, पुराने कार्यालय भवन की मरम्मत के लिए 358.19 लाख का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही वार्ड सभासदों की ओर से दिये गए निर्माण कार्यों के 2. 25 करोड़ की कार्ययोजना के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बोर्ड बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी बीएल आर्य ने किया। बैठक में सभासद नेहा, सुरजीत सिंह बग्गा, अर्चना नेगी, विनोद कुमार कश्यप, राजेन्द्र प्रसाद पटेल, सुबीर कुमार दास, सरिता थापा, मेघ श्याम शर्मा, मोहन सिंह राठौर मौजूद रहे।



