हेंवल नदी के जीर्ण-शीर्ण पुल के स्थान पर नया पुल बनाने की मांग

नई टिहरी(आरएनएस)।  चंबा के देवरी मल्ली के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बालेंदु उनियाल ने डीएम मयूर दीक्षित को पत्र लिखकर देवरी मल्ली व तल्ली के मध्य हेंवल नदी पर 6 दशक पहले बने जीर्ण-शीर्ण पुल के स्थान पर नया पुल बनाने की मांग की है। पत्र के माध्यम से डीएम को अवगत कराया गया है कि हेंवल नदी पर कंटरिया नामेतोक लगभग 6 दशक पूर्व बना पैदल पुल जीर्ण-शीर्ण हालत में है। बरसात में हेंवल नदी में पानी उफान पर होने इसे इस पुल से आवाजाही करना आम लोगों के जोखिम भरा है। पुल से आम लोगों सहित प्रतिदिन सैकड़ों मवेशियों का भी आवागमन रहता है। इसलिए आम लोगों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए यहां पर नया पुल बनाया जाना जरूरी है। पुल के निर्माण को लेकर आरडब्ल्यूडी की पहल भी जारी है। जिसे तेजी से आगे बढ़ाया जाय।