हेलंग प्रकरण के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को रैली निकाली

नैनीताल। हेलंग में जंगल से घास काटने पर पुलिस व सीआईएसएफ जवानों द्वारा महिलाओ के साथ की गई अभद्रता के विरोध में नैनीताल में सोमवार को एकजुटता मंच ने रैली निकाल अपना विरोध दर्ज करवाया। मंच ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन देकर मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को गांधी चौक के पास इकट्ठे हुए एकजुटता मंच के सदस्यों ने हेंगल घटना के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंच के सदस्य तल्लीताल डांठ से रैली निकालते हुए कुमाऊं आयुक्त कार्यालय तक पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। राज्य आंदोलनकारी व मंच के सदस्य राजीव लोचन साह ने कहा कि अपने अधिकारों के तहत जंगल से घास काटने गई महिलाओं के साथ पुलिस और सीआईएसएफ द्वारा अभद्रता की गई है। पर सरकार ने अब तक मामले में दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। लिहाजा जल्द से जल्द सरकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही क्षेत्र में काम कर रही परियोजना निर्माता कंपनी टीएचडीसी के विरुद्ध नदी में मलबा डालने, पेड़ काटने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दिनेश उपाध्याय, सुरेश डालाकोटी, चंपा उपाध्याय, हेमलता तिवारी, भावना, दीपा जोशी, भारती जोशी, ममता, भावना कनवाल, अंजलि रौतेला, शीला रजवार, विनीता, माया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version