बारिश से सकलाना क्षेत्र में हुआ भारी नुकसान


बारिश से सकलाना क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। सौंग नदी का जलस्तर बढऩे से मरोड़ा गांव की एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं एक मत्स्य तालाब भी ध्वस्त हो गया। जलस्तर बढऩे से कुछ खेत भी बह गए हैं। धनोल्टी के अंतर्गत सकलाना क्षेत्र में बीते तीन-चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से अचानक सौंग नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी के तेज बहाव से मरोड़ा गांव को जोडऩे वाली पुलिया टूट गई, जिससे लोगों को नदी पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही हटवाल गांव में पंचम सिंह का मत्स्य टैंक भी ध्वस्त हो गया। वह इस टैंक में ट्राउट मछली का उत्पादन कर रहे थे। टैंक की सभी मछलियां भी मर गई हैं, जिससे उनका बहुत नुकसान हुआ है। इसके अलावा, नदी के किनारे के कई खेतों को भी नुकसान पहुंचा है। मरोड़ा व हटवाल गांव के आधा दर्जन पैदल मार्ग बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं। बारिश से कद्दूखाल से लेकर मरोड़ा तक सडक़ मार्ग कई जगह बाधित हो रहा है। स्थानीय निवासी व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय नेगी का कहना है कि जो क्षति हुई है, प्रशासन को उसकी भरपाई करनी चाहिए। इस बारे में एसडीएम धनोल्टी रवींद्र जुवांठा का कहना है कि सकलाना क्षेत्र में बारिश से कुछ नुकसान हुआ है तहसील की टीम ने क्षेत्र का मुआयना किया और नुकसान का आकलन भी किया। उनका कहना है कि दैवीय आपदा के मानकों के तहत नुकसान की भरपाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बारिश से जहां-जहां मार्ग बाधित हो रहे हैं। वहां जेसीबी मशीन मौके पर ही तैनात की गई है।
