हैड कांस्टेबल संतोष व कांस्टेबल ऋषिका ने जीते तीन मैडल

देहरादून(आरएनएस)। बेंगलुरु में आयोजित अखिल भारतीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस ने तीन मैडल जीते। जहां हैड कांस्टेबल संतोष कुमार में कंपाउंड इवेंट में एक सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल अपने नाम किया,वहीं वुमन में कांस्टेबल ऋषिका शाह ने एक ब्रोंज मेडल हासिल किया। दोनों सोशल बलूनी स्कूल की शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करते हैं। उनकी इस सफलता के लिए डीजीपी अभिनव कुमार,खेल सचिव एडीजी अमित सिन्हा व बलूनी स्कूल के एमडी विपिन बलूनी ने शुभकामनाएं दीं। विपिन बलूनी ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस व एकेडी की कोच सब-इंस्पेक्टर प्रतिभा धामी का स्विटजरलैंड में होने वाली वर्ल्ड आर्चरी लेवल वन कोर्स के लिए भी चयन हुआ है।


Exit mobile version