लॉयंस क्लब ने गौशाला में कराया हवन

सोलन(परवाणू)।  लॉयंस क्लब परवाणू- कालका की ओर से सोमवार को  परवाणू की गोशाला में हवन का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी की शांति के उद्देश्य  से आयोजित हवन में नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने शिरकत की।
तरुण गर्ग ने यज्ञ-हवन कार्यक्रम आयोजन से पर्यावरण शुद्धि एवं कोरोना वायरस निवृत्ति के लिए प्रार्थना की स्वछता व् निर्देशों की पालना का  संदेश दिया। उन्होंने कहा की  यज्ञ-हवन से उत्पन्न कार्बोनिक एवं अकार्बनिक यौगिक क्रियाओं से हजारों चिकित्सिय, उपचारक रसायनों से विषाणुओं कीटाणुओं जीवाणुओं एवं रोगाणुओं नष्ट-भ्रष्ट हो जातें हैं। सुनहरी लाल किरणों से त्वचा में मेलानिन से विटामिन डी बनता है इससे रोग रोधी क्षमता बढ़ती है।
इस अवसर पर ललित कुमार ने कहा की गौशाला में यह पहला यज्ञ है तथा इस पवित्र आयोजन से वातावर्ण शुद्ध होगा व् आत्मिक शांति मिलेगी। इस आयोजन का आरम्भ रूपलाल शास्त्री ने यज्ञ हवन वेदिक मंत्रों के उच्चारण द्वारा किया, कार्यकारी अधिकारी व क्लब के सदस्यों ने भजन गाया व समाज के सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर आयोजन संपन्न किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य  समिंदर गर्ग, विनीत गोयल , पवन शर्मा , नरेश शर्मा  (जॉली) व
सचिन गोयल मौजूद रहे।

Exit mobile version