हवालबाग ब्लॉक कार्यालय में प्रधानों का धरना प्रदर्शन

अल्मोड़ा जिले में मांगों को लेकर एक बार फिर प्रधान संगठन मुखर हो गया है। सोमवार को हवालबाग ब्लॉक परिसर में प्रधानों ने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रधानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। मांग नहीं मानने तक बेमियादी धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया। धरने पर बैठे प्रधानों ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से गांव में हर घर नल योजना का कार्य विभागीय निविदा निकाल कर ठेकेदारों से कराया जा रहा है। जिसका प्रधानों ने विरोध कर इस कार्य को ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराये जाने की मांग की। साथ ही मनरेगा मजदूरी बढ़ाने, साल में 100 दिन की जगह 200 दिन रोजगार उपलब्ध कराने, मैटरियल और कुशल श्रमिकों का भुगतान जल्द करने, मैटरियल का मूल्य बाजार मूल्य के समान देने सहित अन्य मांगों को प्रमुख से उठाया। मांग नहीं मानने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया। यहां प्रधान संगठन हवालबाग ब्लॉक अध्यक्ष देव सिंह भोजक, उपाध्यक्ष अमित साह, अर्जुन सिंह, नवीन चंद्र आर्या, भगवान सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह रावत, मनोज मेहरा, नंद किशोर आर्या, हेमा बिष्ट शामिल रहे।