हवाई फायर करने वाले जीजा साले पुलिस ने धर दबोचे

देहरादून। हवाई फायर कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को पुलिस ने धर दबोचा है। दोनों उत्तरप्रदेश के रहने वाले है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर के माध्यम से थाना पटेलनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि ट्रान्सपोर्ट नगर के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉलर की गाड़ी को नुकसान पहुँचाकर कर हवाई फायरिंग करते हुये मौके से भाग गये। इस सूचना पर थाना प्रभारी पटेलनगर मय चौकी प्रभारी आईएसबीटी व फोर्स के मौके पर पहुँचे, जहाँ पर कॉलर मोहम्मद आरिफ पुत्र जान मोहम्मद निवासी अरफाताबाद थल, तहसील बडौत, जिला बागपत, उ0प्र0 मौजूद मिले। कॉलर से वार्ता करने पर उसने बताया कि मैं ट्रान्सपोर्ट नगर मैं शक्ति ढाबा से खाना लेकर अपनी गाडी ट्रक मे बैठकर खाने के लिये अपने रिश्तेदार फरमान के साथ पैदल पैदल आ रहा था कि मैने देखा कि एक व्यक्ति मेरी गाडी की साईड खिड़की पर जोर जोर से हाथ मारकर हंगामा कर रहा था, के द्वारा मेरी गाड़ी का साईड मिरर तोड दिया, जिसने हमें देखकर अपनी पिस्टल से आसमान की तरफ ताबड़तोड़ कई हवाई फायरिंग कर अपनी कार में बैठकर भाग गये, जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर मुझे टक्कर मारने की कोशिश की, मैंने एकदम पीछे हटकर अपनी जान बचायी, मौके पर दहशत का माहौल हो गया था और हम भी डर गये थे।
मामले की जानकारी थाना प्रभारी ने अपने अधिकारियों को दी। इस जानकारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्यवाही हेतु पुलिस अधिकारियों को आदेशित किया। जिस पर थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा पुलिस टीम के साथ सुरागरसी-पतारसी करते हुये अभियुक्त का मोबाईल नंबर प्राप्त किया गया, जिससे अभियुक्त की लोकेशन निकाली गयी तो अभियुक्त की लोकेशन प्रकाश लोक शिमलाबाई पास रोड आयी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1- संजय वर्मा पुत्र स्व0 राजपाल सिंह निवासी नवीन नगर थाना कुतुबसेर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 हाल निवासी प्रकाश लोक कालोनी, शिमला बाईपास रोड, पटेलनगर 2- परविन्दर पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम नलेहडा थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0 को मय 01 अदद पिस्टल 7.65 मय 07 जिन्दा कार0 के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त संजय वर्मा द्वारा बताया कि परविन्द्र मेरा साला है, जो घटना के समय मेरे साथ था और दो फायर मेरे साले के द्वारा भी किये गये थे, अभियुक्तों द्वारा अपनी निशानदेही पर अपने घर से घटना में प्रयुक्त पिस्टल 7.65 बोर मय 7 जिन्दा कारतूस व पिस्टल का लाइसेंस तथा घटना में प्रयुक्त कार बलेनो बरामद कराये गये। अभियुक्तगणो से बरामदा पिस्टल के समबन्ध मे अभि0 परविन्दर द्वारा वताया कि यह मेरा लाईसेन्सी पिस्टल है जो जनपद सहारनपुर में बना है, मैं आर्मी में था और वर्ष 2019 मे राजपूत रेजिमेन्ट से रिटायर्ड हुआ हूँ। अभियुक्तों द्वारा लाईसेन्सी पिस्टल का दुरुपयोग किया गया है पुलिस टीम द्वारा मौके का निरीक्षण करने पर वहां से 4 खोखा राउंड भी प्राप्त किये गये। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे वादी मौ0 आरिफ द्वारा थाने पर मु0अ0सं0 15/2021 धारा 279/308/427 आईपीसी व 30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।